उदयपुर.लेकसिटी में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को खत्म करने के लिए नगर निगम लगातार शहर में ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम तैयार कर रहा है. अब उदयपुर नगर निगम ने शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक नया सैनिटाइजर सिस्टम तैयार किया है, इस सिस्टम से वाहनों के साथ आम लोग भी अपने आप को सैनिटाइज कर सकेंगे.
उदयपुर नगर निगम गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में शहर के तीन स्थानों पर इस तरह के ऑटोमेटिक सैनिटाइजर सिस्टम लगाए गए हैं. अब आम आदमी के लिए भी एक सैनिटाइज सिस्टम नगर निगम द्वारा शुरू किया जाएगा, ताकि उदयपुर के लोगों को संक्रमण से मुक्त किया जा सके.