उदयपुर. शहर में भाजपा जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी के कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. साथ ही सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी के साथ मारपीट हुई है. मारपीट और कार में तोड़फोड़ की घटना का आरोप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष सनी पोखरना और उसके साथियों पर लगाया जा रहा है.
भाजपा जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ कार्यालय के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक ब्लैक कलर की कार में सवार होकर लोग पहुंचे और कार से उतर कर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर तलवार घुमाई. साथ ही बागड़ी को स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास किया. भंडारी ने बताया कि करीब 15 से 20 लोग आए थे.