उदयपुर. हैदराबाद में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. चारों तरफ लोगों में गुससा है. इस घटना के बाद से कई और घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे ये साफ है कि अपराधियों में प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं रहा है.
इसी कड़ी में उदयपुर पहुंचे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. मीडिया से बातचीत के दैरान जोशी ने कहा कि बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले हमें अपने परिवार में जागरूकता लानी होगी. उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए अब परिवार के स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए.