राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देशभर में बढ़ती रेप की घटनाओं पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई चिंता, कहा- समाज में लानी होगी जागरूकता

उदयपुर पहुंचे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने देशभर में बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब सामाजिक स्तर पर पहल की आवश्यकता है.

उदयपुर की खबर, joshi expressed his views, लानी होगी जागरूकता
मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी

By

Published : Dec 3, 2019, 3:30 PM IST

उदयपुर. हैदराबाद में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. चारों तरफ लोगों में गुससा है. इस घटना के बाद से कई और घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे ये साफ है कि अपराधियों में प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं रहा है.

सीपी जोशी ने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर जताई चिंता

इसी कड़ी में उदयपुर पहुंचे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने देशभर में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. मीडिया से बातचीत के दैरान जोशी ने कहा कि बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले हमें अपने परिवार में जागरूकता लानी होगी. उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए अब परिवार के स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए.

पढ़ें:गजब! कई राज्यों में...और फिल्मी अंदाज में 300 से अधिक वारदातें करने वाले गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार

परिवार के बड़े अपने बच्चों में जन जागरूकता लाएं जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी देशभर में बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. इसके बाद में मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी इन मामलों पर अपनी बात रखी और कहा कि इन पर अंकुश लगाना एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details