राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पायलट के गढ़ में गहलोत समर्थकों ने की सेंधमारी

उदयपुर में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र जो कि सचिन पायलट के खेमे के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का है. वहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों ने सोमवार को सेंधमारी करते हुए बड़ा प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने की कामना को लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया.

Rajasthan political drama, Gehlot faction in Udaipur
पायलट के गढ़ में गहलोत समर्थकों ने की सेंधमारी

By

Published : Jul 20, 2020, 10:44 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल पूरा होने की कामना को लेकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. कांग्रेसी नेता कुबेर सिंह चावड़ा के नेतृत्व में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव की साधना कर प्रदेश सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने की कामना की.

पायलट के गढ़ में गहलोत समर्थकों ने की सेंधमारी

साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी नेता कुबेर चावड़ा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मेंडेड दिया है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता भी चाहती है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करें.

पढ़ें-सचिन पायलट को लेकर मुख्यमंत्री का ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण: विधायक हेमाराम

बता दें कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से ही सचिन पायलट खेमे के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत भी हैं, जो लंबे समय से विधानसभा क्षेत्र से गायब हैं. ऐसे में पायलट के घर में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थकों ने सेंधमारी की है. ऐसे में अब सचिन पायलट गुट के समर्थक पूरे मामले पर अब क्या रुख अपनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details