उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उदयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अरुण सिंह ने कहा कि 2023 में राजस्थान की जनता (BJP Mission 2023) मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस को घर बिठाने का काम करेगी. क्योंकि राजस्थान में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जो वर्तमान स्थिति है, वह दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. क्योंकि गहलोत सरकार के राज में जंगलराज कायम होता जा रहा है. इसके साथ ही कुर्सी बचाने को लेकर भ्रष्ट अधिकारियों को पोस्टिंग दी जा रही है. गहलोत सरकार में अच्छे अधिकारियों को साइड में कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. जिसके कारण दिन प्रतिदिन हत्या, अपहरण, डकैती, यौन शोषण के मामले और मॉब लिंचिंग की घटनाएं (Alwar Mob Lynching Case) देखने को मिलती हैं.
अरुण सिंह ने कहा कि जिस तरह शिशुपाल के समय जब उसने 100 से अधिक अपराध किए, तब उसके सत्ता परिवर्तन का समय आया. इसी तरह राजस्थान के श्रीकृष्ण रूपी जो जनता है वो गहलोत सरकार के सत्ता परिवर्तन के लिए तत्पर है. क्योंकि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन प्रदेश का मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है और आगे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.