राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात और राजस्थान के किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर चले तीर-कमान, 1 घायल - गुजरात और राजस्थान किसान विवाद

राजस्थान और गुजरात के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. आदिवासियों के बीच विवाद इतना गहरा गया की आपस में तीर कमान चल गए. इस दौरान कोटड़ा का रहने वाला एक युवक घायल भी हो गया.

Gujarat and Rajasthan farmers land dispute, गुजरात और राजस्थान किसान विवाद
जमीन विवाद को लेकर चले तीर-कमान

By

Published : Jul 18, 2020, 10:38 PM IST

उदयपुर.गुजरात-राजस्थान सीमा विवाद में उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र के महाड़ी-वियोल गांव में दोनों राज्यों के आदिवासियों में विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में पत्थर, तीर चले इस दौरान तीर लगने से एक युवक घायल हो गया. वहीं, अन्य के चोटें भी आयी हैं सूचना पर डीएसपी और थानेदार धनपत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.

थानेदार धनपत सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय आदिवासी कुछ लोगों ने भूमि विवाद के चलते उन पर हुए हमले के मामले में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के अनुसार पिछले दशकों से गुजरात-राजस्थान के बीच सीमा स्थिति भूमि का विवाद चल रहा है. इसको लेकर पिछले दिनों 22 जून को ही दोनों राज्यों के अधिकारियों ने मिलकर सर्वे शुरू किया था. इसमें कुछ भूखंड ऐसा आ रहा है, जिस पर दोनों तरफ के लोग अपना हक जमाते हैं.

जमीन विवाद को लेकर चले तीर-कमान

पढ़ें-नगर निगम उदयपुर का डंपिंग यार्ड बना गौवंश के लिए कत्लखाना, प्रशासन बैठा आंख मूंद

इस विवादित भूखंड पर गुजरात की तरफ के कुछ लोगों ने खेती कर ली, जबकि राजस्थान बॉर्डर पर कोटड़ा के रहने वाले लोग इस भूखंड को अपना मानते हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गयी और इन्होंने पारंपरिक हथियार तीर-कमान और पत्थर एक-दूसरे पर चलाए. इस दौरान कोटड़ा के एक युवक को तीर लग गया और वह घायल हो गया.

सूचना पर सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. लेकिन, माना जा रहा है कि विवाद एक बार फिर बढ़ सकता है और जमीन की जंग फिर तूल पकड़ सकती है.

पढ़ें-उदयपुर : नकली शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापा, तीन आरोपी हिरासत में

अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त

उदयपुर में लगातार बढ़ रही अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को उदयपुर की कोटडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है.

बता दें की मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के नयावास मार्ग से गुजरात की ओर जा रहे टैंकर को रुकने का इशारा किया. जिस पर टैंकर चालक टैंकर को तेज गति से भगा ले गया. इसके बाद टैंकर चालक टैंकर को आगे खड़ा कर मौके से फरार हो गया. पीछा कर रही पुलिस जब मौके पर पहुची तो शराब से भरे टैंकर और अन्य वाहन से एक्पोर्ट कर रही कार को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details