राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आगामी 8 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी सेना भर्ती रैली - कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

उदयपुर में आगामी 8 फरवरी से 28 फरवरी तक सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इस आयोजन की तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार (शहर) और ओ.पी.बुनकर (प्रशासन) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई.

Meeting in Collectorate Auditorium, उदयपुर की ताजा हिंदी खबरें
आगामी 8 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी सेना भर्ती रैली

By

Published : Jan 19, 2021, 10:28 PM IST

उदयपुर.जिले में सेना भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में सेना भर्ती रैली आगामी 8 से 28 फरवरी तक उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित होगी. इस आयोजन की तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार (शहर) और ओ.पी.बुनकर (प्रशासन) की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई.

एडीएम ने विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के रैली स्थल तक पहुंचने, उनके ठहराव और भर्ती रैली के दौरान विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागों को विस्तृत निर्देश प्रदान किए. उन्होंने खेलगांव में टेंट, लाइट्स, पेयजल, सुविधाएं, बेरिकेड्स, पार्किग, साफ-सफाई के साथ प्रतिभागियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. भर्ती स्थल पर मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देश प्रदान किए.

सेना कार्यालय की ओर से मौजूद अधिकारियों ने भर्ती रैली के प्रावधानों और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया. बैठक में सेना के कर्नल प्रवीण कुमार, मेजर विक्रमजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, यूआईटी के विशेषाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, नगर निगम, परिवहन, खेल, चिकित्सा निर्माण आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-उदयपुर में ऑपरेशन क्लीन किया गया शुरू, 31 लोगों को पकड़ने के लिए इनाम राशि घोषित

खेलगांव का निरीक्षण

बैठक के बाद एडीएम सिटी ने संबंधित अधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप खेलगांव का निरीक्षण किया और सेना भर्ती रैली को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने वहां संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details