उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में सेना भर्ती रैली आयोजित हो रही है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 589 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 662 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की.
इसमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर व जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के अभ्यर्थी के अभ्यर्थीं ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों की ओर से दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों की जानकारी दी गई.
पढ़ें:भक्ति ऐसी कि कीचड़ में डुबकियां लगा रहे भक्त, कमलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब