राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली में युवाओं ने दिखाया जोश, डेढ़ हजार से अधिक ने लगाई दौड़ - डेढ़ हजार से अधिक ने लगाई दौड़

उदयपुर में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में सेना भर्ती रैली आयोजित हो रही है. गुरुवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 589 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 662 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

More than one and a half thousand run, उदयपुर समाचार
सेना भर्ती रैली का आयोजन

By

Published : Feb 11, 2021, 11:09 PM IST

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में सेना भर्ती रैली आयोजित हो रही है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 589 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 662 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की.

इसमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर व जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के अभ्यर्थी के अभ्यर्थीं ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों की ओर से दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों की जानकारी दी गई.

पढ़ें:भक्ति ऐसी कि कीचड़ में डुबकियां लगा रहे भक्त, कमलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

189 का हुआ मेडिकल

सेना भर्ती रैली के तहत बुधवार को हुई दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 189 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया.

इन जिलों के प्रतिभागी आज लगाएंगे दौड़

सैन्य अधिकारी ने बताया कि रैली कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जोधपुर जिले की फलौदी, ओसियां, भोपालगढ़, लूणी, बिलाड़ा, बावड़ी, तिवरी, बाप, लोहावत, पीपड सिटी व बालेसर तहसील तथा नागौर जिले की रियाबाड़ी तहसील के अभ्यर्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड लगाएंगे. इसके लिए कुल 3543 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details