उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित सेना भर्ती में युवाओं का जोश और उत्साह कायम है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 579 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 379 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल का निर्धारित मापदंड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया और दस्तावेजों की जांच की गई.
शुक्रवार को जोधपुर जिले के ओसिया और जोधपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाई. दौड़ से पहले सैन्य अधिकारी की ओर से निर्धारित मापदंड और नियमों की जानकारी दी गई.