राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली शुक्रवार को 2 हजार 379 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़ - महाराणा प्रताप खेल गांव

उदयपुर में शुक्रवार को सेना भर्ती कार्यालय ने महाराणा प्रताप खेल गांव में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 579 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 379 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सेना भर्ती रैली के प्रोटोकॉल का निर्धारित मापदंड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया और दस्तावेजों की जांच की गई.

सेना भर्ती रैली, Udaipur's latest Hindi news
सेना भर्ती रैली शुक्रवार को 2 हजार 379 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

By

Published : Feb 19, 2021, 10:05 PM IST

उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित सेना भर्ती में युवाओं का जोश और उत्साह कायम है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 579 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 379 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल का निर्धारित मापदंड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया और दस्तावेजों की जांच की गई.

शुक्रवार को जोधपुर जिले के ओसिया और जोधपुर तहसील के अभ्यर्थियों ने सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाई. दौड़ से पहले सैन्य अधिकारी की ओर से निर्धारित मापदंड और नियमों की जानकारी दी गई.

पढ़ें-एडीजी भूपेंद्र कुमार पहुंचे दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर, थानों और पुलिस लाइन का किया निरीक्ष

264 का हुआ मेडिकल

सेना भर्ती रैली के तहत गुरुवार को ही दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 264 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया. शनिवार 20 फरवरी को जोधपुर जिले के फलोदी बालेसर और पीपाड़ सिटी तहसील के अभ्यर्थी सैनिक सामान्य पद के लिए दौड़ लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details