उदयपुर. राजस्थान में छोटे बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा के बाद राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी छोटे बच्चों की मौत का आंकड़ा चौंकाने वाला सामने आया है. सभी अस्पतालों में हर महीने 100 से अधिक बच्चों की मौत हो रही है.
अर्जुनराम मेघवाल ने बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना वहीं इन सभी मौतों के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार दो दलों में बैठी हुई है. जिसके चलते प्रदेश की जनता बैड गवर्नेंस का शिकार हो गई है. यही कारण है कि इस बैड गवर्नेंस के चलते प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
मेघवाल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने बीकानेर का उदाहरण भी दिया और कहा कि बीकानेर के अस्पताल में पूर्व में सुपर स्पेशलिटी वार्ड का निर्माण करवाया गया था. लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सिर्फ क्रेडिट लेने के चलते उसका उद्घाटन नहीं कर रही है. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने के दावे कर रही है, जो कि प्रदेश सरकार का नहीं बल्कि केंद्र सरकार का फैसला है.
पढ़ें- गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के लिए जयपुर में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन
बता दें कि हाल ही में सचिन पायलट कोटा दौरे पर गए थे. इस दौरान पायलट ने बच्चों की मौत के लिए दोषियों की जिम्मेदारी तय होने की बात कही थी. वहीं रविवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सचिन पायलट के उस बयान का समर्थन किया और कहा कि अब अशोक गहलोत को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए.