राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार अपने राज्यों के हालात को सुधारने के बजाय अन्य राज्यों के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही हैः मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में हाथरस मामले और कृषि बिलों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कांग्रेस पर दुष्कर्म मामलों में राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कृषि बिलों को किसानों के लिए प्राणवायु बताया.

By

Published : Oct 4, 2020, 8:30 PM IST

agricultural bills,  arjun ram meghwal
अर्जुन राम मेघवाल का Exclusive Interview

उदयपुर.भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री मेघवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो वहीं कृषि विधेयक और हाथरस दुष्कर्म मामले पर भी अपनी बात रखी.

मेघवाल ने किसानों को भ्रमित करने का कांग्रेस पर लगाया आरोप

राजनीतिक अपेक्षाएं पूरी नहीं होने पर अलग हुआ अकाली दल

मेघवाल ने कृषि विधेयक को लेकर कहा कि यह विधेयक हमारे देश और किसानों के लिए प्राणवायु साबित होगा. कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक संगठनों द्वारा कृषि विधेयक के विरोध को लेकर मेघवाल ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल पूर्व में चाहते थे कि यह विधेयक देश में लागू हो. साल 1990 से इस विधेयक को लागू करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन सरकारें बदलती गई और यह विधेयक लागू नहीं हो पाया. लेकिन अब जब भाजपा ने इस विधेयक को लागू कर दिया तो वहीं लोग इसका विरोध कर रहे है. इस दौरान एनडीए गठबंधन से अकाली दल के अलग होने पर मंत्री ने कहा कि इस विधेयक पर अकाली दल हमसे अलग नहीं हुआ बल्कि उनकी कुछ राजनीतिक अपेक्षाएं थी जो पूरी नहीं हो पाई और यही उनके अलग होने का प्रमुख कारण है.

पढे़ं:प्रदेश में कोरोना के 2184 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,44,030

कांग्रेस के विरोध पर क्या बोले मेघवाल

वहीं, राहुल गांधी द्वारा कृषि विधेयक को कचरे में फेंकने की बात पर भी उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं. ऐसे में मुझे उन पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब कपिल सिब्बल ने संसद में इस विधेयक की तारीफ की गई थी और इसे लागू करने के वादे किए गए थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी साल 2019 में इसे शामिल किया था लेकिन अब इसका विरोध कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है.

कांग्रेस दुष्कर्म के मुद्दे पर राजनीति कर रही है

देश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर सांसद मेघवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो घटना हुई है, उस वक्त वहां की सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन इसी तरह के हालात राजस्थान में है और कांग्रेस की सरकार हालात सुधारने के बजाय अन्य राज्यों के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही है जो सरासर गलत है. मोदी मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर मेघवाल सवालों से बचते नजर आए और कहा कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह पाऊंगा, यह मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details