उदयपुर: लेक सिटी उदयपुर (Udaipur) में एक पैंथर कब का रेस्क्यू बेहद अनोखा और हैरतअंगेज रहा. दूध तलाई के पास बुधवार को मां से बिछड़ा एक शावक मिला. जिसे रेस्क्यू टीम के नाम पर एक गार्ड ने अपनी समझ बूझ के मुताबिक सेव किया. तस्वीरें सामने आईं तो लोगों को कष्ट भी हुआ और वन्यजीवों को लेकर बरती जा रही लापरवाही का खेल भी उजागर हुआ.
यह मामला उदयपुर माछला मगरा से दूध तलाई के पास एक 3 माह का पैंथर का बच्चा रोड के पास आ गया था.जिसे देखकर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों नें वन विभाग में सूचना दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची. लेकिन उससे पहले माछला मगरा के वन विभाग के केटल गार्ड नें शावक को सीमेंट के कट्टे में भरकर उसको ऊपर से बंद कर दिया और शावक को लेकर बैठा रहा.