उदयपुर. जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत का मामला अभी थमा नहीं है. इस बीच उदयपुर में दलित बच्चियों की ओर से (Allegations of Discrimination With Dalit Girls) खाना परोसने पर खाना फिकवाने का मामला सामने आया है. यह मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के भारोडी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.
स्कूल की दलित छात्रा डिंपल मेघवाल और नीमा मेघवाल ने स्कूल की कुक लालूराम गुर्जर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए खाना परोसने पर खाना फिकवाने आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर दोनों ने कुक के खिलाफ गोगुंदा थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले में सीओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि (Police Arrested Cook of Government School) स्कूल के कुक लालूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें :जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला, अपनों से घिरी गहलोत सरकार