उदयपुर. देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर में इन दिनों देवस्थान विभाग (Devasthan Board in Udaipur) की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. शहर के ऐतिहासिक माजी के घाट पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. लेकिन पर्यटकों से रसीद शुल्क के नाम पर डबल राशि लेने का मामला सामने आया है.
वायरल वीडियो में शहर के ऐतिहासिक माजी के घाट पर आने वाले पर्यटकों से रसीद शुल्क के नाम पर डबल राशि ली जा रही है. देवस्थान विभाग की ओर से 10 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित है. लेकिन आज सुबह जब प्री वेडिंग शूट के लिए 10 लोगों का समूह घाट पर पहुंचा तो देवस्थान विभाग के कर्मचारी ने 100 रुपए की रसीद काट दी. लेकिन विभागीय रसीद में दो व्यक्तियों की एंट्री के साथ ही 20 रुपए दर्ज किए.