राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Maharana Bhupal Hospital : 4 साल के मासूम को सर्दी-जुकाम में मिर्गी की दवा देने का आरोप, जांच शुरू...यह है पूरा मामला

उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में सर्दी-जुकाम का इलाज (Child was given wrong medicine in udaipur Hospital) करवाने पिता के साथ आए 4 साल के बच्चे को निशुल्क दवा केंद्र पर मिर्गी की दवा देने का मामला सामने आया है. जिसमें बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि केंद्र प्रिसक्रिपशन पर लिखी दवाई की जगह दूसरी दवाई दी गई.

Maharana Bhupal Hospital
उदयपुर में बच्चे को गलत दवा देने का मामला

By

Published : Aug 2, 2022, 3:39 PM IST

उदयपुर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में 4 साल के बच्चे की मां ने बाल चिकित्सालय के निशुल्क दवा केंद्र पर गलत दवा देने (Child was given wrong medicine in udaipur Hospital) का आरोप लगाया है. बच्चे को दिखाने के लिए उसके पिता बाल चिकित्सालय में पहुंचे थे. जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बाद दवा लिख कर दी. बच्चे की मां का आरोप है कि निशुल्क दवा केंद्र पर बच्चे को लिखी दवा की जगह मिर्गी की दवा दे दी गई. जब उन्होंने दवा का नाम ऑनलाइन सर्च किया, तब इस बात का खुलासा हुआ.

इस पूरे मामले को लेकर मासूम की मां निखत पठान ने बताया कि उसके 4 साल के बच्चे को सर्दी-जुकाम के कारण सांस लेने में परेशानी थी. पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी-जुकाम नहीं ठीक होने के कारण 29 जुलाई को उसे एमबी अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टर ने उसे दवा लिख कर दी. उन्होंने बताया कि दवाइयों में सिरप भी थी जिसे पिलाने के बाद बच्चा दिन भर सोता रहा और बच्चे की स्थिति में भी सुधार नहीं हुआ.

उदयपुर में बच्चे को गलत दवा देने का मामला

पढे़ं. पेट दर्द होने पर युवक ने खा ली गलत दवा, परिजनों का दावा-रिएक्शन से हुई मौत

इसके बाद जब बच्चे की मां ने दवाइयों के नाम नेट पर सर्च किए तो उसमें सिरप का इलाज मिर्गी के मरीजों के लिए था. ऐसे में बच्चे की मां ने पर्ची पर लिखी गई दवाइयों और सिरप को लेकर जब मिलान किया तो पर्ची में यह सिरप लिखी ही नहीं गई थी. लेकिन निशुल्क दवा केंद्र पर उसे गलत दवाई दे दी गई. इस मामले में अस्पताल अधीक्षक आर. एल. सुमन का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है.

डॉक्टर का लिखा प्रिसक्रिप्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details