उदयपुर. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रविवार को जिला परिषद सभागार में शहर के सभी धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान धार्मिक नेताओं ने सोमवार से आगामी 10 दिनों के लिए सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने पर सहमति जताई. कलेक्टर देवड़ा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि शहर में दोबारा लाॅकडाउन लगे. इसलिए हमें स्वप्रेरणा और स्वअनुशासन से ही लाॅकडाउन का पालन करना होगा, इसमें सबका हित है.
पढ़ें- उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 864 नए मामले आए सामने
धार्मिक नेताओं की बात ज्यादा मानते हैं लोग
बैठक के दौरान एसपी डाॅ. राजीव पचार ने कहा कि धार्मिक नेताओं का समाज में अहम स्थान होता है. एसपी से ज्यादा लोग धार्मिक नेताओं की कही बात मानते हैं. पिछली बार जब लाॅकडाउन लगा था, तब भी सभी धर्मों के धार्मिक नेताओं ने पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग किया था. आज हम दोबारा उसी मोड़ पर आ गए हैं. आम आदमी की जिंदगी सुरक्षित रहे, इसके लिए धार्मिक नेताओं से अपील है कि वे एक बार फिर हमारा साथ दें.