राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार के खिलाफ बैंक कर्मियों ने खोला मोर्चा, निजीकरण का किया विरोध - बैंक कर्मी का निजीकरण विरोध

उदयपुर में सोमवार को सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. जहां बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही बैंकों को मर्ज किए जाने को लेकर विरोध जताया.

बैंक कर्मी का निजीकरण विरोध, Bank workers protest against privatization
बैंक कर्मी का निजीकरण विरोध

By

Published : Mar 15, 2021, 7:14 PM IST

उदयपुर. जिले में बैंक कर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी बैंक बंद रहे. वहीं बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही बैंकों को मर्ज किए जाने को लेकर विरोध जताया.

बैंक कर्मी का निजीकरण विरोध

बैंक कर्मियों का कहना था कि वित्तमंत्री की ओर से कुछ दिनों पहले आम बजट में सरकारी बैंकों का निजीकरण करने का कहा गया था, जिसे लेकर जिले के सभी बैंक कर्मी की ओर से निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई है. इस हड़ताल में सभी बैंक कर्मी शामिल रहे.

सभी बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ निजीकरण को लेकर मोर्चा खोला. साथ ही वित्त मंत्री के खिलाफ भी नारेबाजी भी की. अधिकारी का कहना था कि केंद्र सरकार अपने इस फैसले को वापस शहर के टाउन हॉल के पास पंजाब नेशनल बैंक के बाहर भारी संख्या में बैंक कर्मी इकट्ठा हुए. बैंक कर्मी ने बताया कि सरकार लगातार नीचे करण को बढ़ावा दे रही है, लेकिन बैंक के सरकार को प्रॉफिट दे रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार मर्ज करने में तुली हुई है.

पढ़ेंःशिक्षिका से गैंगरेप की कोशिश प्रकरण: पुलिस ने 48 घंटे में मुख्य आरोपी वैन चालक को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बैंक कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. वहीं मंगलवार को भी बैंक कर्मी हड़ताल पर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details