राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने तेवर - मौसम की खबर

लेक सिटी उदयपुर में शनिवार की सुबह शहर वासियों के लिए सर्दी का एहसास लेकर आई. शनिवार अलसुबह ही उदयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जो उदयपुर में अब तक का सबसे कम है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. ऐसे में उदयपुर के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.

weather changes in rajasthan, राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का प्रकोप
राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुआ बदलाव

By

Published : Dec 7, 2019, 11:05 AM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. शनिवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान अलसुबह ही 9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. जहां पिछले कुछ दिनों पहले उदयपुर का तापमान न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस पर था तो वहीं अब शनिवार को उदयपुर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है. जिसके चलते शहर वासियों को ठंड का एहसास हो गया.

राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुआ बदलाव

वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है. जिसके बाद में तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है और उदयपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर सकता है.

बता दें कि उदयपुर में इस साल औसत से 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी. इसके बाद से ही मौसम वैज्ञानिकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी में भी उदयपुर में मावठ होने की संभावना औसत से अधिक ही है इसके चलते ठंड भी उदयपुर में अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

पढ़ेंः अलवर के तापमान में तेजी से हो रही गिरावट, दिन भर रहा धुंध जैसा माहौल

उतरी भारत मे पश्चिमी विक्षोभ का सरहद पर असर

उतरी भारत में लगातार हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते सरहदी जिले और धरो की धरा पोकरण में सर्दी के तेवर तेज हो गए है. वहीं अचानक मौसम के करवट बदलने से तेज सर्द हवाओं ने लोगों को धूजणी छुड़ा दी. तापमान में 5 से 7 डिग्री अचानक गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुआ बदलाव

वहीं बच्चों को ठिठुरते हुए विद्यालय जाते हुए देखा गया. शनिवार को अल सुबह आसमान में कोहरा छा गया. सर्दी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्दी के तेवर तेज होने के चलते आमजन की दिनचर्या में बदलाव के साथ ही लोग अलाव ताप से सर्दी से बचने का जतन कर रहे है.

वहीं सरहदी जिले का चाधन और नहरी इलाका सबसे सर्द रहा. जिससे दोनों क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों का घरों ने निकलना दूभर हो गया है. साथ ही नोख नाचना सहित सभी क्षेत्रो में भी हल्का कोहरा छाया हुआ है.

पढ़ेंः सर्दी के तेवर के साथ जयपुर नगर निगम ने शहर में शुरू किए अस्थाई रैन बसेरे

राजसमंद में सर्दी ने दिखाए अपने तेवर

वहीं राजसमंद के जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में लगातार सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. जिसके कारण लोगों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है. पिछले सप्ताह से मौसम में आए बदलाव के कारण सर्दी का असर लगातार देखने को मिल रहा है.

राजस्थान के कई जिलों में मौसम में हुआ बदलाव

जिसके कारण बाजारों में भी देर से सुबह दुकानें खुलती है. जबकि देर शाम को ही दुकान बंद हो जाती है. देखा जाए तो 3 दिन से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था. तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा.

पढ़ेंः ध्यान दें! प्रदेश में जोर पकड़ने लगी ठंड, कई शहरों के तापमान में आई गिरावट

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 10 डिग्री हो गया. शुक्रवार सुबह भी धुंध और बादल छाए रहने से एक बार फिर सर्दी का बढ़ा दिया. वहीं शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. जिसके कारण लगातार सर्दी का एहसास सुबह से ही होने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details