राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के बाद अब उदयपुर में भी कोरोना वायरस का खौफ, तीन संदिग्ध मरीजों की जांच जारी

राजधानी जयपुर के बाद अब लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है. शुक्रवार को उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे से इन तीनों मरीजों को संदिग्ध मान महाराणा भोपाल चिकित्सालय इंसुलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां इनकी जांच जारी है.

corona virus fear in Udaipur, उदयपुर में भी कोरोना वायरस का खौफ
जयपुर के बाद अब उदयपुर में भी कोरोना वायरस का खौफ

By

Published : Jan 31, 2020, 11:39 PM IST

उदयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाद अब लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि उदयपुर में शुक्रवार को एयरपोर्ट से चीन से आए 3 यात्रियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. जिसके बाद उन्हें उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में इंसुलेशन वार्ड में रखा गया है.

जयपुर के बाद अब उदयपुर में भी कोरोना वायरस का खौफ

चिकित्सकों की टीम इन दोनों यात्रियों की जांच में जुटी है. वहीं 3 यात्रियों में से 2 यात्री जहां चीनी है, तो वहीं एक यात्री उदयपुर जिले के सलूंबर का रहने वाला बताया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस का हाल ही में एक मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सामने आया था. जिसके बाद अब उदयपुर की चिकित्सा विभाग की पूरी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस वायरस की जांच में जुट गई है.

पढ़ेंः कोरोना की आहट, बीकानेर में चीन से आए 3 छात्र पीबीएम में भर्ती

जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे और उदयपुर रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर भी इस तरह के संदिग्ध यात्रियों को चिन्हित कर उनकी जांच की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को 3 यात्रियों को इंसुलेशन वार्ड में रखा गया है. सूत्रों की मानें तो यह सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन इनकी जांच का अगला चरण अब भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details