राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : लगातार हो रही बारिश के बाद लबालब हुई शहर की झीलें...छलका स्वरूप सागर - उदयपुर न्यूज

झीलों के शहर उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता ने अब शहर की सूखती झीलों को लबालब कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को शहर की स्वरूप सागर झील छलक गई है और झील का पानी आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में जा रहा है.

rajasthan news, udaipur news
उदयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश

By

Published : Sep 1, 2020, 7:29 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलों में जल राशि की आवक लगातार जारी है. उदयपुर की फतेहसागर और पिछोला झील का जलस्तर जहां 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, अब शहर का स्वरूप सागर छलक गया है और ओवरफ्लो होने के चलते स्वरूप सागर का पानी बहकर आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में जा रहा है.

उदयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश

बता दें कि उदयपुर में 15 अगस्त से पहले शहर की प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन 15 अगस्त के बाद सक्रिय हुए मानसून ने शहर की झीलों को तो लबालब कर ही दिया है. साथ ही शहरवासियों को बढ़ती गर्मी और उमस से भी राहत दी है.

पढ़ें-उदयपुर में कोरोना के 40 नए पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा पुहंचा 2807

उदयपुर में प्रमुख झीलों के पानी से ही शहर में पेयजल सप्लाई भी की जाती है. ऐसे में उदयपुर की झीलों का लबालब होना शहरवासियों के लिए भी राहत लेकर आया है. बता दें कि पिछोला झील में सीसारमा के माध्यम से लगातार पानी की आवक जारी है. ऐसे में पिछोला लबालब होने के बाद अब पिछोला का पानी स्वरूप सागर में जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details