उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलों में जल राशि की आवक लगातार जारी है. उदयपुर की फतेहसागर और पिछोला झील का जलस्तर जहां 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, अब शहर का स्वरूप सागर छलक गया है और ओवरफ्लो होने के चलते स्वरूप सागर का पानी बहकर आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में जा रहा है.
बता दें कि उदयपुर में 15 अगस्त से पहले शहर की प्रमुख झीलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, लेकिन 15 अगस्त के बाद सक्रिय हुए मानसून ने शहर की झीलों को तो लबालब कर ही दिया है. साथ ही शहरवासियों को बढ़ती गर्मी और उमस से भी राहत दी है.