उदयपुर. जिले की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने तीन वकीलों का नाम जोड़ा है. इसके विरोध में बुधवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर घुसने के प्रयास में हुई धक्का-मुक्की में कलेक्ट्रेट का एक छोटा गेट टूट (Small gate broken in advocates protest in Udaipur) गया.
समझाइश से मामले को शांत करवाया गया. वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता के नेतृत्व में वकीलों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि इस मामले में अधिवक्ताओं ने अपना काम किया है और किसी तरह का दबाव नहीं बनाया. अगर पुलिस फिर भी उन्हें आरोपी बनाती है, तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.