उदयपुर.भींडर कस्बे में रविवार देर शाम अधिवक्ता पर हुई फायरिंग के बाद सोमवरा को बार एसोसिएशन की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया. जिसमें वकीलों ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, कस्बे में अधिवक्ता मोहम्मद फारूक पर असामाजिक तत्वों ने फायरिंग कर दी, जिसमें अधिवक्ता घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम.बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. इस घटना के विरोध में उदयपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.