राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए धर्मगुरुओं के साथ सड़क पर उतरा प्रशासन, लोगों को बांटे गए मास्क - उदयपुर में मास्क वितरण

उदयपुर में भड़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एक अनूठी पहल की गई है. जिसके तहत शासन-प्रशासन के साथ धर्मगुरुओं ने भी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. इस दौरान जिले के कलेक्ट्री से मास्क वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसमें जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी राजीव के साथ धर्मगुरुओं ने भाग लिया.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में धर्म गुरुओं के साथ सड़क पर उतरा प्रशासन

By

Published : Apr 12, 2021, 3:43 PM IST

उदयपुर.शहर में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण के बीच जिला प्रशासन की ओर से एक अनूठी पहल की गई है. जिसके तहत शासन-शासन के साथ धर्मगुरु ने भी बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की. इसी तहत सोमवार को कलेक्ट्री से मास्क वितरण कार्यक्रम का शुरुआत की गई. जिसमें जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और एसपी राजीव के साथ के धर्मगुरु ने भाग लिया.

उदयपुर में धर्म गुरुओं के साथ सड़क पर उतरा प्रशासन

यह अभियान कलेक्ट्री से प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को मास्क वितरित किए गए. बता दें कि धर्मगुरु और जिला प्रशासन के लोगों ने बिना मास्क के पहने हुए लोगों को मास्क के वितरित किए. वहीं कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं होती दिखाई दी. जिसपर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कई दुकानदारों को कड़े रुख में चेतावनी दी. साथ ही कई दुकानों पर चालान भी काटे गए.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला कलेक्टर और एसपी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने की अपील की. जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसलिए जनता को भी सावधानी रखनी चाहिए. जिसके तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क की पालना करें.

पढ़ें:उदयपुर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, निजी अस्पतालों में संक्रमितों के इलाज के लिए बेड बढ़ाने के दिए निर्देश

वहीं अनावश्यक रूप से बाहर ना घूमे. एसपी राजीव पचार ने बताया कि सभी कंटेंटमेंट इलाकों में पुलिस की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है. धर्मगुरुओं का भी कहना था कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना चाहिए. इसके अलावा रविवार को जिला प्रशासन ने धर्मगुरु के साथ बैठक की थी. जिसके बाद सभी धर्मस्थल बंद किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details