राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 420 पर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन

उदयपुर में कोरोना वायरस का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. यहां बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या 420 पर पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासन ने उदयपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

उदयपुर न्यूज, उदयपुर में कोरोना के केस, कंटेनमेंट जोन बना उदयपुर, Udaipur News,  Corona Case in Udaipur, Udaipur became a containment zone
प्रशासन ने उदयपुर को घोषित किया कंटेंटमेंट जोन

By

Published : May 20, 2020, 12:40 PM IST

उदयपुर. इस समय कोरोना वायरस पूरे देश पर काल बनकर कहर बरपा रहा है. इसी बीच झीलों के शहर उदयपुर में भी कोरोना वायरस का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. यहां बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या 420 पर पहुंच गई है.

प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन...

शहर में लगभग सभी इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियातन उदयपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही जिस भी इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उस इलाके के 1 किलोमीटर परिधि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा कर उसके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

10 दिनों में आए 400 केस....

उदयपुर में पिछले 10 दिनों में 400 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, जिले में ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि, शासन प्रशासन द्वारा उदयपुर में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं. वहीं, इस बात पर भी नजर रहेगी कि, देश में लागू हुए लॉकडाउन 4 में उदयपुर के लोगों को कितनी छूट मिलती है.

पढ़ेंःपरिजनों से रुपए मंगवाकर 4 हजार की खरीदी साइकिल, 1200 किमी के सफर पर निकले यूपी के 6 मजदूर

बता दें कि, उदयपुर राजस्थान में संक्रमित मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि मेवाड़ संभाग में उदयपुर संक्रमित मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है. इसके साथ ही डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भी संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details