राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहुचर्चित विक्रम हत्याकांड मामले में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

उदयपुर जिले में बहुचर्चित विक्रम लोट हत्याकांड मामले में एडीजे कोर्ट ने 7 आरोपियों (ADJ court sentenced 7 accused to life imprisonment ) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 1 नवंबर 2015 को विक्रम लोट और उसके भाई पर सात लोगों ने हमला कर दिया था.

Vikram murder case udaipur
सात आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा.

By

Published : Feb 25, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 11:44 PM IST

उदयपुर.जिले के बहुचर्चित विक्रम लोट हत्याकांड मामले में (ADJ court sentenced 7 accused to life imprisonment ) कोर्ट ने 7 आरोपियों को आजीवन कारावस की सजा सुनाई है. यह फैसला एडीजे कोर्ट संख्या चार ने दिया है.

जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित विक्रम लोट हत्याकांड (Vikram murder case udaipur) का मामला कोर्ट में चल रहा था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है . इस मामले में दोषी 7 लोगों में से दो की मौत हो गई थी. सरकार के वकील गोपाल सिंह ने बताया कि 1 नवंबर 2015 को विक्रम लोट और उसके भाई पर प्रकाश और गजेंद्र सहित सात लोगों ने हमला कर दिया था. हमले में विक्रम का हाथ कट गया था. उसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सात आरोपियों को सजा सुनाई है. बता दें कि दोनों गुटों के बीच आपसी रंजिश थी. आपसी दुश्मनी के चलते यह घटना घटित हुई थी.

पढ़ेंः Dholpur Crime News : हत्या और लूट के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 25000 का लगाया अर्थदंड

Last Updated : Feb 25, 2022, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details