राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जनजातीय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह पहुंचे उदयपुर - उदयपुर जनजातीय विभाग

राजस्थान के जनजाति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह बुधवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर संभाग के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जनजातीय क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं के बारे में उन्होंने जानकारी जुटाई. साथ ही उनके क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई.

udaipur news,  corona in rajasthan,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, Tribal Department udaipur,  उदयपुर में मैराथन बैठक,  उदयपुर जनजातीय विभाग
मैराथन बैठक

By

Published : Sep 2, 2020, 6:40 PM IST

उदयपुर.राजस्थान की जनजातीय विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद राजेश्वर सिंह बुधवार को पहली बार उदयपुर पहुंचे. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राजेश्वर सिंह ने विभागीय अधिकारियों की मैराथन बैठक ली. वहीं बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी.

पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला मौका था, जब राजेश्वर सिंह उदयपुर संभाग के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान सिंह ने जनजाति छात्रावासों की स्थिति को सुधारने और उनके नए भवन को दार्शनिक रूप देने के प्रयास करने पर जोर दिया. वहीं पशु पालकों और कृषि के क्षेत्र में भी जनजाति अंचल के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की सरकारी योजना को धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी.

पढ़ेंःकिसानों की बड़ी राहत : रबी के लिए फसली ऋण वितरण प्रारंभ, 6 हजार करोड़ होगा वितरित

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने जनजातीय विभाग के अधिकारियों से जनजाति अंचल के लोगों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य करने की बात भी कही. गौरतलब है कि राजेश्वर सिंह को हाल ही में जनजातीय विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. ऐसे में पदभार ग्रहण करने के बाद राजेश्वर सिंह का यह पहला उदयपुर दौरा था. इस दौरान जनजातीय विभाग के आयुक्त जेके उपाध्याय भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details