उदयपुर.जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस और प्रशासन के दल की ओर से कार्रवाई का सिलसिला जारी है. जिसको लेकर मावली क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से गठित दल ने निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई.
एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि मावली तहसीलदार रतनलाल कुमावत और दल की ओर से गई कार्रवाई के दौरान बेकरी और पावभाजी सेंटर पर अत्यधिक भीड़ होने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं होने और ग्राहकों के साथ ही संस्थान संचालकों की ओर से मास्क का प्रयोग नहीं करने पर राजस्थान महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सीज किया गया.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से 12 मरीजों की मौत, 3970 नए मामले आए सामने
इसके साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया.
कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर कोचिंग सेंटर और मोबाइल स्टोर सीज
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासन के दल की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के हिरणमगरी क्षेत्र स्थित एकेडमी और गुलाबबाग रोड स्थित मोबाइल स्टोर सीज किया गया.
वहीं एडीएम सिटी अशोक कुमार ने बताया कि तहसीलदार गिर्वा युवराज कौशिक और संबंधित पुलिस जाब्ता की ओर से हिरणमगरी स्थित कोचिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां 150 विद्यार्थी एक ही कमरे में अध्ययनरत पाए गए. यह सभी बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के पाए गए. इसके साथ ही इसे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए त्वरित कार्रवाई कर कोचिंग सेंटर को सीज किया गया.
यह भी पढ़ें:प्रदेश में टीकाकरण को बड़ा झटका, CM गहलोत बोले: वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं, लेकिन वैक्सीन की कमी
वहीं बड़गांव तहसीलदार सुरेन्द्र विश्नोई की ओर से गुलाबबाग रोड स्थित मोबाइल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसके बाद स्टोर में लगभग 40 से 50 व्यक्ति बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी के पाए गए. जिसके बाद इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए स्टोर को सीज किया गया.