राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई, वल्लभनगर में लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त

उदयपुर पुलिस ने शुक्रवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Udaipur police action, Rajasthan News
उदयपुर पुलिस

By

Published : Oct 29, 2021, 11:07 AM IST

उदयपुर. जिले के वल्लभनगर विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर थाना क्षेत्र के एक मकान से करीब ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब को जब्त किया है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव मतगणना LIVE UPDATE: पहले राउंड की मतगणना के बाद तिजारा पंचायत समिति का परिणाम

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नांगलिया गांव नागलिया फला खेजडिया में मोहन पिता बजा मीणा ने अपने मकान पर अवैध अंग्रेजी शराब का भंडारण कर रखा है. विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रलोभन के रूप में बांटा जाएगा.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहन पिता बजा मीणा के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी और देशी शराब के 76 कार्टून भरे हुए मिले. शराब के भंडारण को लेकर जब पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details