राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर ACB की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - Udaipur latest news

उदयपुर में शुक्रवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने एफआईआर से नाम हटाने की एवज में 4 हजार की रिश्वत मांगी थी.

ACB action in Udaipur,   Head constable arrested in Udaipur
उदयपुर ACB की कार्रवाई

By

Published : Jun 27, 2020, 2:13 AM IST

उदयपुर. जिले की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने जिले के सायरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शायर अली को 3500 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

उदयपुर ACB की कार्रवाई

दरअसल, थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल शायर अली ने पुनावली निवासी नरपत सिंह और भगवत सिंह से मारपीट के एक मामले में दर्ज एफआईआर से नाम हटाने के एवज में 4 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. जिस पर सौदा तय होने पर 500 रुपए आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादियों से गुरुवार को ही ले लिए थे. इसकी शिकायत पीड़ित परिवादियों ने एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी के एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने मामले का सत्यापन किया. मामले के सत्यापन के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

पढ़ें-जयपुर: राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड में SOG ने मुख्य इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

एसीबी टीम की इंस्पेक्टर डॉ. नेहा शेखावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि एफआईआर से नाम हटाने के एवज में हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की मांग की है. जिसके बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मामले में परिवादी ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि दे रहा था, तभी एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि लॉकडाउन के बाद उदयपुर एसीबी की यह पहली कार्रवाई है. इस कार्रवाई में टीम ने रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details