उदयपुर. जिले की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने जिले के सायरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शायर अली को 3500 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
दरअसल, थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल शायर अली ने पुनावली निवासी नरपत सिंह और भगवत सिंह से मारपीट के एक मामले में दर्ज एफआईआर से नाम हटाने के एवज में 4 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. जिस पर सौदा तय होने पर 500 रुपए आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादियों से गुरुवार को ही ले लिए थे. इसकी शिकायत पीड़ित परिवादियों ने एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी के एएसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में टीम ने मामले का सत्यापन किया. मामले के सत्यापन के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.