राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 6, 2021, 9:47 AM IST

ETV Bharat / city

चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से लाखों रुपए ठग रहे शातिर, पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में

शहर में एक चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कंपनी से जुड़े दो प्रतिनिधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं उदयपुर नगर निगम ने भवनों का व्यावसायिक उपयोग करने पर 4 स्थलों को सीज किया है.

Udaipur fraud chit fund company, उदयुपर नगर निगम की कार्रवाई
Udaipur fraud chit fund company, उदयुपर नगर निगम की कार्रवाई

उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार हिरण मगरी में चिटफंड कंपनी का ऑफिस खोल कर प्रतापगढ़ के दो लोगों ने लंबे समय से लोगों से पैसा बढ़ाने की एवज में ठगी करते रहे. इस कंपनी में अब तक भारी संख्या में लोगों को अपने जाल में फंसाया अब तक यह लोग लाखों रुपए के ठगी कर चुके हैं.

जानकारी के अनुसार दोनों ही बदमाश इतने शातिर हैं कि उन्होंने अपने आयकर नंबर, जीएसटी नंबर लेकर इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रतापगढ़ के सात मंदसौर और आसपास के गांव से भी आरोपियों ने चिटफंड कंपनी से लोगों से लाखों रुपए हड़प रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी मिली की इन पैसों से ठगी कर मौज मस्ती करते थे.

पढ़ेंःझपट्टा मार चैन स्नैचिंग करने वाले 3 चढ़े पुलिस के हत्थे, मोटरसाइकिल सहित आभूषण बरामद

पार्किंग वाले स्थानों के वाणिज्य उपयोग पर किया सीज

नगर निगम उदयपुर ने भवन में पार्किंग हेतु स्वीकृत स्थान पर निर्माण करवा कर उसका वाणिज्यिक उपयोग करवाने वाले 4 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सीज किया है. उप नगर नियोजक अधिकारी नीलम वर्मा ने बताया कि भवन अनुमति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से शहर के मधुबन में पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण करवाकर उसका वाणिज्यिक एवं अन्य उपयोग करने वाले चार निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. अग्रिम आदेश तक स्थानों को सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा उक्त भवन निर्माताओं को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे. कुछ समय पूर्व अंतिम नोटिस भी दिया गया लेकिन उक्त स्थानों पर गतिविधियों का संचालन होना बंद नहीं पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details