राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर एसिड अटैकः युवक पर एसिड फेंकने वाला मुख्य आरोपी और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार, आरोपी का भाई भी शामिल - एसिड फेंकने के आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर में युवक पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को लेकर तीनों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

उदयपुर में युवक पर एसिड अटैक, Acid attack on youth in Udaipur
युवक पर एसिड फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 7:56 AM IST

उदयपुर.जिले में युवक पर पीछे से एसिड फेंकने के मामले में एक नया मोड़ आया है. युवक की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस में गहनता से जांच करते हुए मुख्य अभियुक्त और षड्यंत्र में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंःझालावाड़: अकलेरा में 5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार प्यार में धोखा खाने वाली इंजीनियर युवती सबक सिखाने के लिए अपने सहकर्मी इंजीनियर युवर पर योजनाबद्ध तरीके से युवक पर एसिड अटैक करा दिया दरअसल मामला कुछ यूं हुआ परिवादी अभिषेक सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई अभिषेक उदयपुर के सीमेंट फैक्ट्री में सीनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है. जो अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे युवक ने उन पर एसिड फेंक दिया.

एसिड फेंकने वाले युवक का जब पीछा किया. वह हनुमान जी के मंदिर की तरफ भागने लगा, प्रार्थी की ओर से पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस की ओर से मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई. जिसमें हिरणमगरी पुलिस ने युवती सहित तीन आरोपियों को पूरे मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र मोती सिंह राठौड़, और उसके भाई रोशन सिंह और एक युवती को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःभरतपुर: बाइक चुरा कर भागे बदमाश को पुलिस ने 110km पीछा कर किया गिरफ्तार

वहीं, अभिषेक रौशन और युवती के साथ डबोक स्थित उदयपुर की सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वहीं से प्रेम और धोखे की कहानी शुरू हुई. जानकारी के अनुसार 23 मई को अभिषेक की शादी थी. अभिषेक से संपर्क टूटने के बाद युवती रोशन की करीब आ गई. युवती के कहने पर रौशन ने अभिषेक को सबक सिखाने का षड्यंत्र रचा.

इस दौरान रौशन ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने भाई विक्रम से संपर्क किया और उसने विक्रम से झूठ बोला कि उसे फैक्ट्री में कोई धमका रहा है. जिसे सबक सिखाना है,यही नहीं रौशन अपनी फैक्ट्री से एसिड लेकर आया और अपने भाई को दिया. रोशन ने विक्रम से कहा कि एसीड युवक के पेट पर डालना है. सिर्फ उसे सबक सिखाने के लिए. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को लेकर तीनों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details