राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, लेखा विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी - लेखा विभाग

उदयपुर एसीब की टीम ने जयपुर से मिले निर्देश के बाद लेखा विभाग में काम कर रहे दो बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की. एसीबी की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें टीएडी विभाग में वित्तीय सलाहकार भारती राज और यूआईटी के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के ठिकानों पर तलाशी में जुटी है. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

search operation of acb team

By

Published : Jul 31, 2019, 4:11 PM IST

उदयपुर. एसीबी मुख्यालय जयपुर से मिले आदेशों के बाद बुधवार को एसीबी की टीमों नें उदयपुर मे तैनात लेखा विभाग के दो बड़े अधिकारीयों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की आधा दर्जन से ज्यादा टीमों नें टीएडी विभाग मे वित्तीय सलाहकार भारती राज और नगर विकास प्रन्यास के वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की.

एसीबी मुख्यालय को दोनों अधिकारियों के बारे में लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिस पर बुधवार को गोपनीय ढंग से एसीबी की टीमों ने सर्च कार्रवाई की. इंटेलिजेंस शाखा की सूचना के आधार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में ब्यूरो मुख्यालय पर आदिवासी क्षेत्र विकास निगम उदयपुर (टीएडी) में पदस्थापित वित्तीय सलाहकार भारती राज और यूआईटी उदयपुर में पदस्थापित वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसीबी की टीमों द्वारा कुल सात जगहों पर सर्च अभियान जारी है.

लेखा विभाग के दो अधिकारियों के ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी

इसे भी पढ़ें- आजादी 'काले पानी' से : पंजाब से आ रहा पानी...55 लाख लोगों की जिंदगी में घोल रहा है जहर...हकीकत सुन आप भी चौंक जाएंगे

एसीबी महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की जा रही कार्रवाई में वित्तीय सलाहकार भारती राज के नवरत्न कॉम्पलेक्स उदयपुर में स्थित आवास, नागणेच्यी स्कीम उदयपुर, बीकानेर स्थित आवास एवं ऑफिस में सर्च अभियान जारी है. वहीं दूसरी ओर यूआईटी उदयपुर में पदस्थापित वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के उदयपुर स्थित आवास, ऑफिस एवं जयपुर स्थित पैतृक आवास पर सर्च अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details