उदयपुर.शहर के दिल्ली गेट स्थित बाईजी राज का कुंड मंदिर में जलझूलनी एकादशी के दौरान एक बड़ा हादसा (accident in jaljhulni Ekadashi Festival) हो गया. जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी के जल विहार के दर्शन के दौरान छज्जा गिरने से कुछ लोग कुंड में गिर गए. हादसे के बाद मामले की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची वह रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया गया.
उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बाईजी राज के कुंड पर बड़ी संख्या (People drowned in Baiji Raj Kund) में महिलाएं मौजूद थी. महिलाएं परिक्रमा करके पीछे की तरफ गई थी. इस दौरान अधिक संख्या होने के कारण छज्जा गिर गया. जिससे 7 महिलाएं व एक बच्चा कुंड में गिर गए. रेस्क्यू टीम ने 5 महिलाओं और 1 बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई. कुंड में और भी किसी के डूबे होने की आशंका पर रेस्क्यू जारी है. हादसे के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.