राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, माइनिंग विभाग में कार्यरत टेक्निकल असिस्टेंट गिरफ्तार - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में एसीबी की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खान विभाग में कार्यरत डीएमजी टेक्निकल असिस्टेंट दीवान सिंह देवड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एसीबी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले के साथ ही देवड़ा के खिलाफ रिश्वत मामले में की जा रही है.

उदयपुर न्यूज, udaipur news

By

Published : Nov 1, 2019, 10:54 PM IST

उदयपुर. जिले में एसीबी की टीम द्वारा माइनिंग विभाग में डीएमजी के टेक्नीकल असिस्टेंट दीवान सिंह देवड़ा पर की जा रही कार्रवाई के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

खान विभाग में कार्यरत टेक्निकल असिस्टेंट को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि दीवान सिंह देवड़ा पर रिश्वत मामला चल रहा था, तो वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उनपर सर्च जारी था. देवड़ा को रिश्वत के पुराने मामले में एएसपी पीआर मीणा द्वारा उनके गोवर्धनविलास स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही देवड़ा के प्रदेश में स्थित 8 ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है.

एएसपी संजीव नयन के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में उदयपुर, जयपुर, सिरोही और सीकर के आठ ठिकानों पर सर्च किया गया, जिसमें करीब 8 से 10 करोड रुपये की अघोषित संपत्ति के कागजात जब्त किए गए हैं.

पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर

बता दें कि खान विभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लंबे समय से कई अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है. ऐसे में इस कार्रवाई को पूर्व में मिली सूचना के आधार पर ही किया गया है. वहीं एसीबी की टीम इस पूरे मामले की हर पहलु से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details