उदयपुर. एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने मुंबई क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मियों को अपराधी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में (ACB caught two police personnel of Mumbai Crime Branch) गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर और हेड कांस्टेबल प्रशांत को 4.97 लाख रुपए के साथ पकड़ा है.
एसीबी टीम क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों और धोखाधड़ी में फंसे आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. एसीबी के एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि शनिवार को एसीबी की स्पेशल यूनिट टीम को सूचना मिली कि पुलिस थाना अनोला जिला पालघर महाराष्ट्र में उदयपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज है. इसमें गिरफ्तार नहीं करने की एवज में क्राइम ब्रांच के ज्ञानेश्वर और प्रशांत पाटिल द्वारा उससे 4.97 हजार रुपए की रिश्वत के रूप में वसूले हैं. वे प्राइवेट कार से मुंबई की तरफ जा रहे हैं.