उदयपुर.जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया (ACB arrested VDO in bribe case in Udaipur) है. एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को गोरण ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर इकाई की एसीबी की स्पेशल यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें कहा गया कि उसकी पत्नी की ओर से ग्राम पंचायत गोरण पंचायत समिति झाडोल में आपूर्ति की गई. सामग्री के बिलों को ऑनलाइन दर्ज करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.