उदयपुर.जयपुर ACB की टीम ने शुक्रवार को उदयपुर में एक भ्रष्टाचारी फाइनेंशियल एडवाइजर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि फाइनेंशियल एडवाइजर आबिद खान उदयपुर स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है. जिसने प्रवीण नाम के ठेकेदार से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
उदयपुर में एसीबी की कार्रवाई ठेकेदार प्रवीण ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी में की. जिसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने शुक्रवार को उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के फाइनेंशियल एडवाइजर आबिद खान को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बताया है कि स्मार्ट सिटी में अलग-अलग प्रोजेक्ट में काम करने वाले ठेकेदार प्रवीण ने जयपुर मुख्यालय में शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें.पहले BJP शासित राज्यों में हो बिजली बिल माफ, उसके बाद राजस्थान में किया जाएगा लागू: बीडी कल्ला
जिसमें उन्होंने बताया कि आबिद उनसे रिश्वत की राशि मांग रहा है. इसके बाद शुक्रवार को जैसे ही शिकायतकर्ता से आबिद ने रिश्वत राशि ली, उसी वक्त एसीबी ने उसे रंगे हाथों ट्रैप कर लिया. वहीं आबिद के साथ दलाल आरिफ को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे भी हिरासत में लिया गया है.
ACB एडिशनल एसपी संजीवनी के नेतृत्व में उदयपुर में हुई कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने जहां स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी आबिद खान के घर पर भी सभी की टीम तलाशी कर रही है.
यह भी पढ़ें.बड़ी खबरः CM निवास को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि आबिद खान ने रिश्वत के 3 लाख में से 1 लाख गुरुवार को ही ले लिए थे, जबकि 2 लाख की राशि शुक्रवार को मांगी थी. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.