राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के प्रवास पर पहुंचे ACB के ADG दिनेश एमएन, कहा- कोई रिश्वत मांगे तो 1064 पर शिकायत करें - ADG दिनेश एमएन

उदयपुर में गुरुवार को प्रदेश के एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन पहुंचे. जहां उन्होंने एसीबी कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की बात कही.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, udaipur news
एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे ACB के ADG दिनेश एमएन

By

Published : Dec 31, 2020, 9:13 PM IST

उदयपुर.प्रदेश के एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन गुरुवार को उदयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर एसीबी के कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई जा रही है. साथ ही कहा कि कोई भी रिश्वत मांगे तो 1064 बार कॉल करके सूचना दे सकते हैं.

एक प्रवास पर पहुंचे ACB के ADG दिनेश एमएन

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्ट लोक सेवकों को एक ही सीख है कि आम जनता के कार्यों को करने में नहीं ना करे वरना कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. साथ ही कि जो व्यक्ति शिकायत करेगा उसकी बाते सुनना एसीबी का काम है.

एडीजी ने ये भी कहा कि पिछले दिनों एसीबी ने जनहित में कार्यक्रम चलाए थे, उससे काफी फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जिस भी जिले में एसीबी की कार्रवाई होती है, जो परिवादी शिकायत करना चाहता है वह 1064 पर अपनी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

पढ़ें:सावधान ! नए साल में पार्टी मनाना पड़ सकता है महंगा, नियमों की पालना के लिए प्रशासन सख्त

इसके बाद उन्होंने उदयपुर के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों से भी संवाद किया और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपील की. इसके अलावा एडीजी ने कहा कि वे शुक्रवार को 3 से 5 बजे तक उदयपुर एसीबी कार्यालय पर रहेंगे. अगर किसी को कोई सूचना देनी हो तो वो बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details