राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर पर ACB का शिकंजा, फरियादी से मांगी थी 5 हजार की रिश्वत - उदयपुर की खबर

उदयपुर के खेरवाड़ा में सोमवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता को ट्रैप किया. बता दें कि एसीबी में शिकायत फरियादी राजेंद्र ने की थी, जिस पर ये कार्रवाई हुई.

acb action in udaipur, एसीबी का घूसखोरी पर शिकंजा

By

Published : Sep 16, 2019, 6:22 PM IST

उदयपुर. खेरवाड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. सरिता यह रिश्वत खेरवाड़ा निवासी राजेंद्र से राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत सरकारी अनुदान राशि जारी करने की एवज में मांग रही थी.

उदयपुर में एसीबी की कार्रवाई

ऐसे में फरियादी द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर एसीबी में की गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन कर सोमवार को घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता को ट्रैप कर लिया. बता दें कि सरिता फरियादी राजेंद्र को लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रही थी, साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसके स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी दे रही थी.

पढ़ें: ACB ने यूआईटी के चपरासी और कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, जेईएन व पटवारी भी जांच के दायरे में

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उदयपुर ऐसीबी लगातार रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर अपनी कार्रवाई को जारी रखे हुए है. इसी कड़ी में आज एसीबी ने रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को हिरासत में लिया है. इससे पहले एसीबी जहां रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ रही थी तो वहीं अब एसीबी का डंडा रिश्वतखोर कर्मचारियों पर भी पड़ने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details