उदयपुर. खेरवाड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. सरिता यह रिश्वत खेरवाड़ा निवासी राजेंद्र से राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत सरकारी अनुदान राशि जारी करने की एवज में मांग रही थी.
ऐसे में फरियादी द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर एसीबी में की गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन कर सोमवार को घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता को ट्रैप कर लिया. बता दें कि सरिता फरियादी राजेंद्र को लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रही थी, साथ ही ऐसा नहीं करने पर उसके स्कूल की मान्यता रद्द करने की धमकी दे रही थी.