राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में ACB की कार्रवाई, महिला पटवारी 800 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Udaipur ACB News

उदयपुर एसीबी की टीम ने शुक्रवार को एक महिला पटवारी को 800 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी रिश्वत की यह राशि लोन एनओसी देने की एवज में मांगी थी.

Woman patwari arrested in Udaipur,  ACB action in Udaipur
उदयपुर में ACB की कार्रवाई

By

Published : Oct 23, 2020, 9:48 PM IST

उदयपुर.जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए कड़िया गांव की पटवारी रेखा शर्मा को 800 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. पटवारी रेखा शर्मा रिश्वत की यह राशि फरियादी हेमलता से लोन एनओसी देने की एवज में मांगी थी.

बता दें, फरियादी हेमलता ने इस पूरे मामले की शिकायत उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को दी. एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले का सत्यापन करवाया. मामले के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को पटवारी रेखा शर्मा को 800 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. टीम ने पटवारी को देबारी स्थित उनके निवास से रंगे हाथों ट्रैप किया है.

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार

जयपुरएसीबी ने शुक्रवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के चित्रकूट स्थित जोन कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमीन और दो दलालों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी मुख्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 3 रिश्वतखोरों को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details