राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में सेल्फ फाइनेंस की सीटों में फीस वृद्धि को लेकर ABVP का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - राजस्थान

उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस की सीटों में फीस वृद्धि को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द ही मांग नहीं माने जाने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

एबीवीपी का प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2019, 8:36 PM IST

उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सेल्फ फाइनेंस सीट पर लगने वाली फीस में कटौती करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि उदयपुर और आसपास का पूरा क्षेत्र आदिवासी अंचल है और यहां पर उच्च शिक्षा में बालिकाओं की संख्या कम है. ऐसे में अगर विश्वविद्यालय सेल्फ फाइनेंस सीट पर निजी महाविद्यालयों से भी अधिक फीस लेगा तो छात्राएं उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर नहीं हो पाएंगी.

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्रदर्शन

साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों के लिए सेल्फ फाइनेंस सीट पर लगने वाली फीस को भर पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन इस बात पर ध्यान दें और जो फीस तय की गई है उसमें कटौती करें ताकि आदिवासी अंचल की छात्रा अधिक से अधिक एडमिशन ले सकें.

एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर मांग रखी कि फीस में कटौती कर छात्राओं को राहत दिलाई जाए. वहीं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले वक्त में प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details