राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: घर जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत - उदयपुर पुलिस

उदयपुर में होटल में काम करने वाला युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसके दोस्त उसे घर पहुंचाने के लिए बाइक से निकला था. इस दौरान युवकी कि रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है. इसकी सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है.

Udaipur news, young man died
घर जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 9:47 PM IST

उदयपुर. जिले के कानोड़ कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. उमरड़ा के पास रेस्टोरेंट्स पर काम करने वाला रमेश की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद रमेश को उसके घर छोड़ देने के लिए दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर उदयपुर से रवाना हुई है, लेकिन बीच रास्ते में रमेश की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया. युवकों ने परिजनों तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी बाइक पर ही मौत हो गई.

दोनों युवक बाइक लेकर अपने मालिक को बता कर गांव तक पहुंचे, लेकिन घर कोई पता नहीं मिला. ऐसे में दोनों युवक घंटों तक लाश को लेकर घूमते रहे. यहां तक कि मृतक की पैरों की उंगलियां तक घिस गई थी. मृतक के मोबाइल का पैटर्न लॉक होने के साथी युवक परिजनों को सूचना तक नहीं दे पाए. इस बीच कानोड़ से भिंडर सड़क मार्ग पर बड़वाई बस स्टैंड के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था.

वही युवकों ने वहां मौजूद लोगों से सहायता मांगी तो लोग बाइक के पास पहुंचे. उन्होंने देखा कि युवक अचेत अवस्था में था, जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है. इसकी सूचना परिजनों को दी.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के एक ट्वीट से गरमाई प्रदेश की सियासत, पूनिया ने किया कटाक्ष

मृतक के साथ आए युवक से मिली जानकारी के अनुसार रमेश 3 दिन से बीमार चल रहा था. इसके बाद होटल मालिक ने उसके गांव भेजने के लिए युवकों को भेजा. इस पूरे दर्दनाक तस्वीर को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details