उदयपुर. जिले के कानोड़ कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. उमरड़ा के पास रेस्टोरेंट्स पर काम करने वाला रमेश की अचानक तबीयत खराब हो गई. इसके बाद रमेश को उसके घर छोड़ देने के लिए दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर उदयपुर से रवाना हुई है, लेकिन बीच रास्ते में रमेश की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया. युवकों ने परिजनों तक पहुंचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी बाइक पर ही मौत हो गई.
दोनों युवक बाइक लेकर अपने मालिक को बता कर गांव तक पहुंचे, लेकिन घर कोई पता नहीं मिला. ऐसे में दोनों युवक घंटों तक लाश को लेकर घूमते रहे. यहां तक कि मृतक की पैरों की उंगलियां तक घिस गई थी. मृतक के मोबाइल का पैटर्न लॉक होने के साथी युवक परिजनों को सूचना तक नहीं दे पाए. इस बीच कानोड़ से भिंडर सड़क मार्ग पर बड़वाई बस स्टैंड के पास बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था.