उदयपुर.कोरोना संक्रमण जहां देश दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है. वहीं राजस्थान के उदयपुर में इस संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र इलाके में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा ही अपने घर में जर्मनी की विदेशी युवती को चोरी-छिपे रखा गया था.
पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना गोवर्धन विलास थाने में दी गई, जिसके बाद बुधवार को आनन-फानन में इस पूरे मामले पर कार्रवाई की गई. बता दें कि ये विदेशी युवती जर्मनी की रहने वाली है और यहां पुलिस कर्मचारी सज्जन सिंह के घर पर ओशो विहार आश्रम में रह रही थी.