उदयपुर. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत एक युवक ने 9 साल की ममेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया. जिले के मांडवा थाना क्षेत्र के एक युवक ने नशे में अपने मामा की 9 वर्ष की मासूम गुड़िया को गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था. थानाधिकारी मांडवा ने बताया कि क्षेत्र एक युवक की ओर से शराब के नशे में धुत होकर युवती को गोली मार दी. जिससे ज्योति के सिरपर गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के वक्त गोली की आवाज सुनकर आसपास परिवार के लोग पहुंचे.