राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना का कहर..932 नए संक्रमित मामले आए सामने, शासन-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - जयपुर शासन, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

उदयपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां मंगलवार को 932 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसको चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

932 new infected cases were reported
932 नए संक्रमित मामले आए सामने

By

Published : Apr 20, 2021, 9:19 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार को आई चिकित्सा विभाग की कोरोना जांच रिपोर्ट में 932 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं. जिसको चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

932 नए संक्रमित मामले आए सामने

वहीं जिला प्रशासन की तरफ से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन- प्रशासन की ओर से मंगलवार को जन जागरूकता के रूप में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट से प्रारंभ हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा एसपी राजीव भी मौजूद रहे. साथ ही शहर के सभी थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस फ्लैग मार्च में जहां प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 की पालना की अपील की. साथ ही अनावश्यक रूप घर से बाहर निकलने की अपील की कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि उदयपुर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना चाहिए.

पढ़ें:उदयपुर में कोरोना की भयावह स्थिति, चिकित्सा विभाग करवा रहा सर्वे

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थिति लगातार जिला प्रशासन निगरानी रखा हुआ है. लेकिन लोगों को भी इस महामारी में अब अपनी भूमिका निभानी चाहिए. एसपी राजीव प्रचार का कहना था कि पुलिस की ओर से लगातार अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना मास्क पहने हुए लोगों पर चालान बनाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details