उदयपुर: अंबामाता थाना क्षेत्र के ब्रह्मपोल इलाके में बदमशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया और करीब 9 किलो चांदी और नकदी चुराकर फरार हो गए.
ब्रह्मपोल इलाके में स्मार्ट सिटी का काम चलने की वजह से पुलिस की गश्त नहीं हो पा रही. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) का शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना का पता पड़ोसियों को चला तो दुकान मालिक के साथ ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.