उदयपुर: उदयपुर में ओमीक्रोन संक्रमित रहे 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. उनका इलाज चल रहा था. उनकी मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक वो कोरोना से डबल नेगेटिव हो चुके थे. सवीना निवासी निवासी बुजुर्ग अस्पताल बीते 15 दिन से भर्ती थे.
ओमीक्रोन संक्रमित रह चुके बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम मृतक के 25 दिसम्बर को ओमीक्रोन पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मौत की वजह पोस्ट कोविड दिक्कतों को बताया है. विभाग के मुताबिक बुजुर्ग को निमोनिया, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की परेशानी थी. इस बीच उदयपुर से अब तक 3 लोक ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ें- CM Ashok Gehlot Tweet: ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत की अपील- सब सहयोग करें, सरकार को सख्ती नहीं करनी पड़ेगी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह उनका निधन हुआ. उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. राजस्थान में ओमीक्रोन (Omicron in Rajasthan) से संक्रमित होने के बाद हुई यह पहली मौत है. मृतक बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. इतना ही नहीं वो 21 दिसम्बर को निगेटिव और 22 दिसम्बर को डबल निगेटिव हो गए थे. इसके 8 दिन बाद अब उनका निधन हो गया.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौत पोस्ट कोविड निमोनिया (Death Due To Post Covid Ailment) की वजह से हुई है. मृतक हाइपोथॉयरोडिज्म के भी शिकार थे. 25 दिसम्बर को इनकी रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव आई थी. एक्स्पर्टस के मुताबिक वायरस का असर होता एक हफ्ते तक रहता है. हाई रिस्क मरीजों के लिए ये और भी खतरनाक हो जाता है. मृतक बुजुर्ग को डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हाइपोथॉइरॉडिज्म था.
ओमीक्रोन के अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं
उदयपुर में ओमीक्रोन के अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं. 27 दिसम्बर को उदयपुर में ओमीक्रोन का नया केस सामने आया था. इससे पहले 25 दिसम्बर को तीन मामले उदयपुर में सामने आए थे.