उदयपुर. जिले में सोमवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 709 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आए. पिछले 15 दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. चिकित्सा विभाग की जांच रिपोर्ट में आए एकाएक मामलों से जहां जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग चिंता बढ़ा दी. अब तक उदयपुर में 17748 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन भी एहतियात के तौर पर विशेष कदम उठा रहा है.
जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है. सोमवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा एक अलग ही अंदाज में नजर आए. सड़क पर हाथ में मास्क लिए पैदल चलते हुए कलेक्टर देवड़ा ने राहगीरों को अपने हाथों से मास्क पहनाए और कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की. मास्क वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्री से निकलकर शहर के डेलीगेट धान मंडी की गलियों से गुजरते हुए रास्ते में जो भी बिना मास्क पहने हुए नजर आया कलेक्टर ने खुद अपने हाथों से मास्क पहनाया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव पचार भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही अभी भी कम नहीं हो रही.
पढ़ें- सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने