उदयपुर. जिले में घुटने के दर्द सही कर उपचार के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घुटने के दर्द का उपचार के नाम पर बुजुर्गों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों को उदयपुर जिला स्पेशल टीम ने दबोचा है.
घुटने का दर्द सही करने का झांसा देने वाले 7 लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी - इलाज के नाम पर बुजुर्गों से ठगी करने का मामला
उदयपुर में घुटने का दर्द सही कर उपचार के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घुटने के दर्द का उपचार के नाम पर बुजुर्गों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों को उदयपुर जिला स्पेशल टीम ने दबोचा है. पढ़ें पूरा मामला....
जानकारी के अनुसार इलाज के नाम पर यह लोग अपना नेटवर्क के माध्यम से ऐसे लोगों को ढूंढते, है जिनके पैर में दर्द हो. बता दें कि चमत्कार का झांसा देकर ठगी करते हुए इलाज के नाम पर ठगी की शिकायतें पुलिस को लगातार मिल रही थी. जानकारी के अनुसार ठगी करने वाले लोग सभी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जाते और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाते है.
यह भी पढ़ें:उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मैंने रखी हुई है पैनी नजर, अच्छा काम करने वाले होंगे पुरस्कृत: माकन
ये ऐसे लोगों को ढूंढते है जैसे सब्जी मंडी बैंक आने वालों को और सुबह घूमने वाले लोगों को उन से मीठी-मीठी बातें करते रहते है और दर्द सही करने के नाम पर झांसा देते हैं. इसके साथ ही अपने परिवार का हवाला भी देते कि उनके परिवार में भी इस तरह का दर्द था, जो सही हो गया. फिर ऐसे डॉ का नंबर देते जो फर्जी हो. वहीं फर्जी नंबर वाले व्यक्ति उन्हें क्लीनिक पर आने को कहता और व्यक्ति वहां आकर जब अपना दर्द बताता तो उन्हें फर्जी तरीके से मवाद निकालकर पेन किलर देता और दर्द थोड़ा कम होने से बुजुर्ग झांसे में आ जाते है और उनसे ठगी करते है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की इन लोगों से पूछताछ कर रही है.