उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को जिले में कोरोना वायरस के 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद में शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1572 हो गई है.
उदयपुर के बेदला, मधुबन, सराडा, ऋषभदेव, खेरवाड़ा और सलूंबर इलाके में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीक के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.
पढ़ेंःलापरवाहीः उदयपुर के एक शादी समारोह में 300 से अधिक लोग हुए शामिल, नहीं हुई कोई कार्रवाई